Tuesday, July 8, 2025

महिला की हत्या में नर्सिंगहोम के डॉक्टर व प्रेमी पर मुकदमा, जेल भेजे गए

रिपोर्ट- एस के तिवारी
रिपोर्ट- एस के तिवारी

प्रतापगढ़।
लालगंज कोतवाली इलाके के गौतमपुर वार्ड में गुरूवार की शाम अन्तू थाने के महुआ ताल जगदीशपुर निवासी मकबूल की पत्नी 32 वर्षीय शहनाज की लाश मिली थी। शिकायत पर पुलिस ने लालगंज में संचालित संजीवनी नर्सिंगहोम के डा. नफीस निवासी सगरा सुंदरपुर थाना लीलापुर व शहनाज के प्रेमी मोठिन जलेशरगंज लालगंज निवासी मो. इरफान के खिलाफ हत्या व अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा किया। पुलिस ने दोनों को आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।
प्रतापगढ एसपी डा. अनिल कुमार के मुताबिक घटना की जांच में जुटी पुलिस, एसओजी, सर्विलांस टीम की छानबीन में यह सामने आया कि मृतक विवाहिता का आरोपी इरफान से अवैध संबन्ध हो गया था। जिससे महिला गर्भवती हुई तो वह लालगंज में गर्भपात कराने आई थी। गर्भपात कराने के बाद अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। नर्सिंगहोम के आरोपी डा. नफीस व प्रेमी इरफान ने लाश को गेंहू के खेत में फेक दिया था।


RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org