Saturday, January 17, 2026

लालगंज में महिला की हत्या कर शव खेत में फेंका, सनसनी

रिपोर्ट- एस के तिवारी

प्रतापगढ़।
लालगंज कोतवाली के गौतमपुर वार्ड में गुरुवार की शाम छह बजे करीब गेंहू के खेत में 32 वर्षीय महिला का शव मिला।

खेत में महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त शुरू की। शिनाख्त न होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया। महिला के मिले शव पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों में विवाहिता के साथ रेप कर हत्या की भी चर्चा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लालगंज सीओ रामसूरत सोनकर का कहना है कि अज्ञात महिला का शव मिला है। गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। घटना की जांच के लिए एसओजी के साथ पुलिस टीम भी गठित की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org