Friday, August 22, 2025

किसान की सराहनीय पहल, गौशाला के मवेशियों को दान किया 40 क्विंटल भूसा

रिपोर्ट- एस के तिवारी
रिपोर्ट: एस के तिवारी

प्रतापगढ़,
रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक के पूरे चौरिहन भटनी निवासी किसान आद्या प्रसाद तिवारी ने गौशाला में संरक्षित निराश्रित मवेशियों के चारे के लिए अपने खेत का पूरा भूसा दान करने सराहनीय कार्य किया है। किसान के इस सराहनीय कार्य की सूचना भटनी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक सिंह के जरिए ब्लॉक के बीडीओ विजयशंकर मणि तिवारी को दी गई। बीडीओ ने महमदपुर खास में बनी गौशाला में भूसा की आवश्यकता बताई और प्रधान रेशमलाल जायसवाल को किसान का भूसा ले जाने की जिम्मेदारी दी। प्रधान ने मजदूर लगाकर शुक्रवार को किसान के खेत में रखा 40 क्विंटल भूसा भराया और महमदपुर खास की गौशाला भेजा। किसान के खेत पहुंचकर बीडीओ विजयशंकर मणि तिवारी ने प्रधान प्रतिनिधि अशोक सिंह की मौजूदगी में किसान आद्या प्रसाद तिवारी को प्रमाण पत्र प्रदान किया और इस सराहनीय कार्य के लिए सराहना की। बीडीओ ने कहाकि प्रशासन की मंशा भी है कि किसान गौशाला के लिए भूसा दान करें। किसानों को प्रशासन की मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए। इस मौके पर महमदपुर खास प्रधान रेशमलाल, सुशील शुक्ला, बुधई गौतम, भैयालाल तिवारी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org