Friday, August 22, 2025

पुलिस की नाक के नीचे कार सवार चोर खोल ले 90 हजार की बैटरी

 

रिपोर्ट- एस के तिवारी
रिपोर्ट: एस के तिवारी

प्रतापगढ़।

लालगंज कोतवाली के रानीगंज कैथौला बाजार लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर स्थित है। बाजार में ही राजमार्ग किनारे पुलिस चौकी है। रात में तीन बैंकों की रखवाली के साथ बाजार की निगरानी के लिए पुलिस टीम गश्त करती है। इसके बाद भी चोरों ने बाजार निवासी सतीश केसरवानी का दो बैटरी ई-रिक्शा घर के सामने खड़ा था। रविवार की रात में कार से आए चोर दोनों ई-रिक्शा की 8 बैटरी खोल ले गए। जिसकी कीमत करीब 90 हजार बताई जा रही है। सोमवार को सुबह चोरी की जानकारी हुई तो सभी दंग रह गए। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हो गई। पुलिस की नाक के नीचे हुई घटना से सब हैरान हैं। घटना को लेकर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। शिकायत के बाद लालगंज पुलिस जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org