Friday, August 22, 2025

लालगंज में मिली लाश की शिनाख्त, अंतू की रहने वाली है शहनाज

रिपोर्ट- एस के तिवारी

प्रतापगढ़।

लालगंज कोतवाली के गौतमपुर वार्ड में गुरुवार की शाम गेहूं के खेत में मिले विवाहिता के शव की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है। विवाहिता अंतू थाने के महुआ ताल जगदीशपुर निवासी मकबूल अहमद की पत्नी 32 वर्षीय शहनाज है। मकबूल अहमद दुबई में रहता है। पत्नी परिवार के लोगों के साथ ससुराल में रहती थी। बुधवार की शाम शहनाज अपनी पांच वर्षीय बेटी को घर में छोड़कर लापता हो गई। शुक्रवार को उसकी लाश मिलने के बाद शिनाख्त शुरू हुई तो पता चला कि लालगंज के रहने वाले युवक का शहनाज से प्रेम संबंध था। जिसके साथ वह बुधवार को लापता हुई। यह भी सामने आया कि लालगंज के कल्पना अल्ट्रासाउंड में उसका इलाज हुआ। जहां अत्यधिक खून बहने से उसकी मौत हुई। इसके बाद लाश खेत में फेंक दी गई। अंतू पुलिस ने आरोपित प्रेमी के साथ इलाज करने वाले अल्ट्रासाउंड के चिकित्सक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। मामले में मृतक महिला के ससुर मोहम्मद सिद्दकी ने पुलिस को हत्या कर शव फेके जाने की शिकायत दी है।
एसओ अंतू आनंदपाल सिंह का कहना है कि विवाहिता के लापता होने की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था। शव मिलने के बाद आरोपित की तलाश की जा रही है। इलाज करने वाले चिकित्सक को हिरासत में लिया गया है।

अवैध चल रहा था अल्ट्रासाउंड केंद्र, सीज-
शहनाज की मिली लाश के बाद जब यह सामने आया कि अल्ट्रासाउंड के बाद इलाज में अधिक खून बहने से मौत हुई तो शुक्रवार को डिप्टी सीएमओ राजेश कुमार, एसडीएम लालगंज नैंसी सिंह ने अल्ट्रासाउंड केंद्र पहुंचकर अभिलेख देखे। अभिलेख पूरे न होने पर अल्ट्रासाउंड केंद्र सीज कर दिया गया।

लालगंज में अभी और भी हैं अवैध अल्ट्रासाउंड-
महिला की लाश मिलने के बाद तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं। अल्ट्रासाउंड केंद्र पर इलाज के साथ गर्भपात की बात भी सामने आ रही है। हालांकि इसकी पुष्टि के लिए पुलिस अभी इस पर काम कर रही है। स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी में अल्ट्रासाउंड केंद्र अवैध पाया गया। जिसे सीज कर दिया गया। लेकिन यह एक ही नहीं बल्कि लालगंज में कई और भी अल्ट्रासाउंड केंद्र अवैध रूप से चल रहे है। जिस पर प्रशासन की नजर नहीं पहुंची है।

RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org